विडीयो कान्फ्रेंस में की परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा
जालोर एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस के चौहान की अध्यक्षता में विडीयों कान्फ्रेंस के माध्यम से किया गया। कान्फेंस में डिप्टी सीएमएचओ डा. एस. के. चौहान द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर चर्चा की गई साथ ही समस्त सूचनाओं को निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये। कॉन्फ्रेंस के दौरान डा. चौहान ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी,पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी, ओरल पिल, काॅन्डोम, पुरूष नसबंदी, आदि की प्रगति, अंतरा इंजेक्शन प्रगति व अन्तराराज साॅफ्टवेयर पर इन्द्राज सूचनाओं की स्थिति, सास बहु सम्मेलन के आयोजन, आशाओं का परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न सेवाओं में योगदान की समीक्षा, एफपीआईएलएमएस स्टॉक आउट, ऑनलाइन इंडेंटिंग, ऑनलाइन इश्यू और जिला वेयर हाउस की स्थिति की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम में लाभार्थियों को किए गए क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान की समीक्षा एवं अन्तराराज साफ्टवेयर पर इन्द्राज सूचनाओं की स्थिति, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा की गई।कान्फ्रेस में जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह द्वारा समस्त कार्यक्रमों की आवश्यक सूचनाओं को निर्धारित समय में ऑनलाइन पोर्टल पर आपडेट करने के निर्देश दिये। कॉन्फ्रेंस के दौरान समस्त खण्ड के बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी, भोमाराम चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबधंक चरण सिंह, जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु, जिला पीपीएम समन्वयक इमरान बेग, जिले के समस्त बीपीएम, ब्लाॅक आशा सुपरवाईजर, एलएचवी, पीएचएस एवं कई जन मौजुद थे।
Tags
jalore