रोजगार /मंहगाई के लिए युवा बने आत्मनिर्मर






एक आईना भारत
सुथार की बजट के तहत प्रतिक्रिया

60 ईंच सीने का प्रदर्शन - व्यापक बजट | 

रोजगार /मंहगाई के लिए युवा बने आत्मनिर्मर 

माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण के साथ साथ कोरोना महामारी के प्रबन्धन के साथ साथ 56 ईंच के केन्द्र बजट के सामने आज के बजट से और अपने वक्तव्य से 60 ईंच सीने का प्रदर्शन करते हुए सर्वव्यापी बजट प्रस्तुत किया। 
चिकित्सा , शिक्षा, परिवहन,खेल, कृषि, पशुपालन, उधोग , महिला सशक्तिकरण , पर्यटन, नगरीय विकास, ड्रेनेज, हर घर जल.एंव आम सुविधाओं पर सर्वांगीण विकास को समर्पित सराहनीय बजट रहा।, परन्तु युवा रोजगार एवं मंहगाई के मुद्धों पर एक बार फिर आत्मनिर्मर बनने की राह पकड़ा गया। 
आज के इस बजट भाषण में जोधपुर के लोहावट को हर स्तर पर वरीयता मिली चाहे यो चिकित्सा क्षेत्र हो, परिवहन हो, नये उद्योग क्षेत्र हो , सुशासन हो या अन्य क्षेत्र। साथ ही कृषि बजट को अलग से जारी करने की घोषणा एक सराहनीय कदम होगा, मानव सेवा की तर्ज पर पशुपालको के लिऐ पशु एम्बुलेस 102 योजना एक बेहतरीन सम्बल प्रदान करेगी। साथ ही साथ विगत सरकार की बेहतरीन योजनाओं की तारीफ के साथ उन्हे और अधिक बढ़ावा देकर लोकतत्र मे पक्ष विपक्ष के परस्पर सहयोग की भावना से प्रदेश विकास हेतु माननीय मुख्यमत्री जी द्वारा अप्रतीम उदाहरण पेश किया गया।

रमेश सुथार जीयाबेरी जोधपुर
श्रम कानून सलाहकार
और नया पुराने