बलात्कार के विरोध और नारी सम्मान के लिए राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापनपिछले कई महीनों से बलात्कार और छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हुई जघन्य अमानवीयता से क्षुब्ध राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति द्वारा विभिन्न प्रदेशों में वहाँ के कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जा रहा है और सरकार से मांग की जा रही है कि ऐसे घृणित अपराधियो को फाँसी की सजा हो और ऐसे अपराध होने न पाए। इसके लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएं इसके लिए राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर के सैकड़ो पदाधिकारी जोधपुर के कलेक्टर को 25 फरवरी को ज्ञापन सौपे और एक सख्त संदेश भी इस संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया कि यदि सरकार इस मामले पर कोई सख्त कदम नही उठाती है तो राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गो रक्षा समिति पूरे प्रदेश में एक राष्ट्रव्यापी जनांदोलन करेगी, जिसके जिम्मेदार सरकार होगी। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुरजिला के तरफ से बच्चीयों के साथ हो रहे दुष्कर्म के विरोध मे कलेक्टर श्री के द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री श्री को आवेदन दिया गया जिसमे राष्ट्रीय पंडित वैभव चाष्ट जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सेन मंडल प्रचारक जितेंद्र कुमार सेन जिला संगठन मंत्री जितेंद्र सेन पिंटू सा दिनेश पालीवाल जिला महासचिव देवेंद्र सिंह सोलंकी जिला महासचिव जितेंद्र सिंह कुंपावत जिला उपाध्यक्ष पीयूष गौड़ युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल सारस्वत जिला अध्यक्ष अमोध भारद्वाज जिला युवा मोर्चा जिला सचिव संदीप गहलोत जिला संगठन सचिव तेज सिंह जी जिला संगठन मंत्री स्वरूप सिंह जिला संगठन महामंत्री हरि सिंह चाड़वास जोधपुर मंडल संगठन मंत्री शिवा विश्नोई जिला मंत्री जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जसोदा शर्मा सुमित बोराणा जोधपुर युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ता श्री मौजूद रहे।
Tags
Jodhpur