कवराडा में सिन्धल राठौड़ों की बैठक आयोजित
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
विक्रमसिह पचानवा
आहोर उपखंड के कवराडा गांव में स्थित रामदेव मंदिर में सिन्धल राठौड़ो की बैठक आयोजित हुई। साल में दो बार आयोजित होने वाली इस बैठक में आसपास के सिरदारों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित समाज के लोगों ने समाज से कुरीतियों को मिटाने की बात कही। ईश्वरसिंह थुम्बा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में समाज को संगठित रहकर बुराईयों का सामना करना होगा। बैठक को वलदरा सरपंच रामसिंह राठौड़, रोडला सरपंच हूकम सिंह, गुमानसिहजी रोडला आदि ने भी संबोधित करते हुए बताया कि हमारी कौम सदैव आगे रहकर संसार का नेतृत्व करती रही है, हमें भी पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर संसार को सही रास्ता दिखाने की आवश्यकता है। इस दौरान भोजन प्रसादी की व्यवस्था कंवला निवासी जेठुसिह की ओर से की गई थी। इस मौके कवराड़ा उपसंरपच प्रतिनिधी घनश्याम सिंह कवराडा, कवलां सरपंच शैलेन्द्र सिह, देवीसिंह मानपुरा, भगवतसिह वक़ील, सुरेन्द्रसिह आदि मौजूद रहें।
Tags
ahore