अगवरी सरपंच को ज्ञापन सौंपकर की खेल मैदान बनाने की मांग

अगवरी सरपंच को ज्ञापन सौंपकर की खेल मैदान बनाने की मांग

खीमा राम माली के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी




अगवरी के युवाओं व ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के पीछे खेल मैदान बनाने की मांग को लेकर सरपंच दुर्गा कुमारी राजपुरोहित को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया कि गॉव के युवा भारतीय सेना   भर्ती की तैयारी करने के लिए सड़कों पर दौड़ लगा रहे है।जिससे वाहनों के आवागमन से घायल होने का खतरा रहता है।ऐसे में सरकारी विद्यालय के पीछे खेल मैदान बनाने की मांग की ताकि विद्यार्थी को सुविधा मिल सके।  वर्तमान समय में गांव के कई युवा भारतीय नौसेना की तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए खेल मैदान और ट्रैक होना बहुत जरूरी है इस मौके पर एबीवीपी नगर आहोर राष्ट्रीय कला मंच सहसंयोजक खीमाराम माली,मिश्रीमल सुथार,मनीष माली मौजूद थे।
और नया पुराने