सुने मकानो में जेवरात चौरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सुने मकानो में जेवरात चौरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:-  चाकसू उपखंड क्षेत्र में चोरी के वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस की कार्रवाई सामने आ रही है वहीं चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा के नेतृत्व मे थाना चाकसू के शिम्भूदयाल उप निरीक्षक, रामचन्द्र सहायक उप निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार कानि, बलराम कानि, राजेश कुमार, सतपाल कानि की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर ईलाके मे चोरी की वारदातो की निगरानी करने के दौरान निर्देशित किया गया था। चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि 11 फरवरी को परिवादी मदन पुत्र रामलाल जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गाँव सांवलिया थाना चाकसू थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि परिवादी के ग्राम सावलिया के कमरे का ताला तोडकर आलमारी मे रखा चादी की पैरों की 2 कडियां, हाथ का 1 कडा, 2 बगडी, जजीर, बटन व सोने के 2 जंतर सहित 6000 रूपए नगद चोरी हुए।  वहीं रिपोर्ट के आधार पर मुल्जिम कुंजबिहारी पुत्र रामस्वरुप चौधरी जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी करेडा बुजुर्ग थाना दत्तवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुल्जिम से प्रकरण में चोरी गये सोने, चांदी गहनों को भी  बरामद किया गया है। वहीं  पुलिस पूछताछ पर मुल्जिम कुंजबिहारी ने बताया की सांगानेर सदर में गोविन्दपुरा गाँव में यादवों के मकान, करीब एक ढेड महिले पहले घुसकर ताले तोडकर सोने चांदी के जेवरात आदि चुराना  स्वीकार किया है वहीं करीब एक माह पहले कोटखावदा इलाके में गरूडवासी गांव में भी शिवराज चौधरी के मकान से कीमती गहने, चाकसू स्थित बडे बालाजी के सामने गार्डन से एक मोटरसाईकिल चोरी करना, थाना सांगानेर सदर में दुकानों से गैस के सिलेंडर भी चोरी करना स्वीकार किया है। मुल्जिम से चोरी, नकबजनी जैसी काफी वारदातों का खुलासा हुआ।
और नया पुराने