पटवार संघ अपनी मांगों को लेकर जताया विरोध।





पटवार संघ अपनी मांगों को लेकर जताया विरोध।


जायल- पटवार संघ विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेशव्यापी आहान पर पटवारी हक यात्रा के अंतर्गत जयपुर में प्रदर्शन कर विरोध जताया । जायल पटवार शाखा के पटवारी रविवार को अजमेर से जयपुर पैदल रैली में जयपुर में शामिल हुए । इस अवसर पर जायल उपशाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार जाजड़ा उपाध्यक्ष दिनेश कुमार लोमरोड़ उपशाखा के मंत्री ओमप्रकाश प्रचार मंत्री राकेश डूकिया पटवारी हुक्माराम महिपाल गोदारा शोभाराम लोमरोड़ कुलदीप सौलंकी अबकी बार देवाराम, बजरंगलाल, रामप्रकाश सहित पटवारी मौजूद रहे।

और नया पुराने