सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला: राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने अजमेर पुलिस से मांगा जवाब



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा /अजमेर के सबसे चर्चीत सवा लाख रूपये कि धोखाधड़ी मामले मे अब राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने संज्ञान लेते हुए मदनगंज पुलिस (अजमेर) को नोटीस भेजकर 15 दिनों में इस मामले कि रिपोर्ट मांगी है, इस मामले मे पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने कहा कि यह इंसाफ कि जीत है, अगर मदनगंज पुलिस ने सही कार्यवाही कि होती तो आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग मदनगंज पुलिस को नोटिस भेजकर जवाब नही मांगती गौरव राजपुरोहित ने कहा कि मदनगंज पुलिस शूरूवात से इस मामले को दबाने कि कोशिश कर रही थी, मामले मे बढते दबाव को देखकर मदनगंज पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई मनीष चरण ने इस मामले कि जांच अपने हाथो मे ली है और क्राइम ब्रांच कि टीम भी नये सिरे से मामले कि जांच कर रही है, लेकिन अब तक आरोपी शशि पारिक कि गिरफ्तारी नही हुई है, क्या वाकई पुलिस पिडित को न्याय दिलवाना चाहती है, क्या वाकई इस मामले मे पिडित को इंसाफ मिलेगा या मिडिया का ध्यान भटकाने के लिए यह एक मामूली जांच हो रही है, मदनगंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मनीष चरण का कहना है, कि इस मामले कि पुलिस निष्पक्ष जाँच कर रही है, और पिडित को न्याय मिलेगा
और नया पुराने