एक आईना भारत / प्रकाश इंदलिया
नागौर ! अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नागौर जिले के लोग दिल खोलकर आर्थिक योगदान दे रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 15 जनवरी से देशव्यापी समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था जिला मुख्यालय के
आस पास गावो से राम भक्त काफी उत्साहित दिख रहे है
इसी प्रकार ग्रामपंचायत सथेरण से सरपंच तीजा देवी बिश्नोई सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप बिश्नोई ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये मुंडासर सरपंच विरेंद्रपाल सिंह कड़ेला ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये हनुमान राम बिश्नोई सेवानिवृत्त अध्यापक ने एक लाख रुपये गोपीराम शोभाराम ने 1 लाख रुपये
राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किये इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप ने कहा कि 400 साल में 76 लड़ाईया व चार लाख हिन्दुओ का बलिदान होने के बाद तथा लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद न्यालय के फैसले से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुवा उन्होंने कहा कि यह राम मंदिर ही नही राष्ट्र मंदिर है यह राम मंदिर सम्पूर्ण हिन्दू समाज से बनने जा रहा है इसी प्रकार सभी अपना तन मन धन से सहयोग करे
सरपंच विरेंद्रपाल सिंह कड़ेला समाज सेवा के लिए सक्रिय समाज सेवी है वह पहले भी अनेक सामाजिक कार्यक्रमो में सहयोग कर चुके हैं कड़ेला ने जगह जगह पानी की प्याऊ विद्यालयों में कमरो का निर्माण आवारा गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था कोरोना काल मे इन्होंने राशन वितरण किया था आज भी वह काफी सक्रिय है जरूरतमंदों के लिए कड़ेला पहले सथेरण ग्रामपंचायत के सरपंच थे लेकिन वर्तमान में सथेरण ग्राम पंचायत के दो भाग होने के कारण अभी मुंडासर ग्रामपंचायत के सरपंच है
Tags
nagaur