बीकानेर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी ने गुडाबालोतान विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

बीकानेर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर   सोलंकी ने गुडाबालोतान विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


अगवरी / गुडाबालोतान   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बीकानेर संयुक्त निदेशक माध्यमिक श्याम सुंदर सोलंकी ने औचक निरीक्षण किया  जिसमें अध्यापकों को कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार शिक्षण करवाने का निर्देश दिया विद्यालय की  सभी क्रियाकलापों का निरीक्षण किया विद्यालय के सभी कार्य संतोषप्रद पाए गए   सोलंकी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्टाफ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की इस अवसर पर   प्रधानाचार्य महेंद्र गर्ग      वरिष्ठ अध्यापक फुलाराम  सुथार एवं एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा
और नया पुराने