चाकसू में राज्यसभा सांसद का किया स्वागत



एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में शुक्रवार को भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा अपने निजी स्थान जयपुर से निवाई तहसील के सिदड़ा गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। तभी इस दौरान नेशनल हाईवे 12 टोंक रोड पर सांसद मीणा का भाजपा कार्यकर्ताओं व सर्व समाज के लोगों द्वारा सांसद का राजस्थानी रीति-रिवाजों से माला व साफा पहनाकर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया था। वहीं  शिवदासपुरा, टोल प्लाजा, हूॅकण कट पर और चाकसू में एक निजी महाविद्यालय में और कोटखावदा मोड़ पर व रामपुरा में एक यूनिवर्सिटी में भी भव्य स्वागत किया गया था ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook