चाकसू पुलिस ने चलाया मास्क अभियान, बिना मास्क वाले लोगों पर की कार्रवाई
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे के कोटखावदा मोड व फागी मोड पर शुक्रवार को मास्क अभियान चलाकर चाकसू कस्बे से गुजर रहे वाहनों के चालको व परिचालको सहित अन्य लोगों का भी बिना मास्क पहनने के की वजह से चालान किया गया था। वही पुलिस थाना चाकसू के शंभू दयाल उपनिरीक्षक के नेतृत्व में चाकसू थाने की पुलिस टीम सहित जाप्ता मौके पर रहते हुए। पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगों को समझाइश कर कहीं लोगों के चालान भी बनाए गए। फिलहाल सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन भी शुरू कर दी गई है। लेकिन जब तक लोगों के पास कोरोना वैक्सीन नहीं पहुंचे जब तक मास्क पहने और सोसल डिस्टेंस का प्रयोग करे। सरकार की गाइडलाइंस का पालन करवाते हुए पुलिस ने आमजन को समझाइश भी किया गया है।
Tags
chaksu