एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा /सुमेरपुर के नेतरा गांव में मनोहर राजपुरोहित अपहरण को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित ने मनोहर के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी शर्म की बात है की हमारे साथ इतना बड़ा धोखा किया जा रहा है उन्होंने कहा की इसमें कोई पार्टी है ना पक्ष विपक्ष हमें तो बस न्याय चाहिए 2 साल बीजेपी सरकार और 2 साल कांग्रेस सरकार के बीत जाने के बाद भी आज तक मनोहर का कहीं अता-पता नहीं है। राजस्थान सरकार इसको सीबीआई से जांच करवाई नहीं तो हमें मजबूरन जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा वही राजपुरोहित समाज के शिशुपाल सिंह निम्बाडा, महावीरसिंह सुकरलाई लगातार सरकार के सम्पर्क में है वही राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति ने कहा कि इस आवाज में छत्तीस कोम को साथ लेकर हमें उग्र आंदोलन करने की जरूरत है सरकारी गूंगी और बहरी हो गई है हमारी बात को अनसुना कर रहे हैं वोटों की खातिर तो बहुत ही दौड़ दौड़ कर चले आते हैं हम कोई पार्टी से बंधे नहीं है हमें मनोहर के मां-बाप को इंसाफ चाहिए और राजस्थान सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए
Tags
sumerpur