किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों के साथ जालोर मुख्यालय पर आज गुरुवार को कांग्रेसी करेंगे पैदल मार्च
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
(विक्रमसिह पचानवा)
कृषि बिलों के विरोध में देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 18 फरवरी 2021 को जालोर जिला मुख्यालय पर किसानों के साथ कांग्रेसी करेंगे पैदल मार्च। इस मार्च में पूरे जिले से किसान शामिल होंगे। कार्यक्रम समन्यवक विरेन्द्र जोशी हरजी ने बताया की यह पैदल मार्च राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार निकाला जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जालोर जिले के जिला प्रभारी श्री भूराराम सीरवी ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में आज गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता जालोर मुख्यालय पर किसानों के साथ पैदल मार्च कर मोदी सरकार के तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग करेंगे।
सीरवी के मुताबिक जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किसान पैदल मार्च आज गुरुवार को सवेरे 11 बजे जालोर में केशवना-बिशनगढ तिराहेे से हरीदेव जोशी सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पहॅुचेगा। जहाॅ किसान सभा को कई कांग्रेस नेताओ व जनप्रतिनिधी और किसान सम्बोधित करेंगे।
Tags
ahore