मेडिकल कम फंक्शन असेसमेंट कैम्प का शुभारम्भ





मेडिकल कम फंक्शन असेसमेंट कैम्प का शुभारम्भ 

जालोर ( श्रवण कुमार  ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देषानुसार जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के विशेष आवष्यकता वाले बालक-बालिकाओं का दो दिवसीय ''मेडिकल कम फंक्शन असेसमेंट कैम्प'' का शुभारंभ शुक्रवार को स्टेडियम में स्थित बहुउद्देशीय हॉल में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोइसवाल ने की तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के अस्थि रोग विषेषज्ञ डॉ. खुशाल सुन्देषा, डॉ. विजय कुमार चौधरी (ईएनटी), डॉ. सुनिता मीणा (नेत्र रोग), मनोरोग विषेषज्ञ डॉ. बी.एल. मावलिया द्वारा आहोर, जालोर, सायला, जसवंतपुरा ब्लॉक में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया साथ ही अलिम्को टीम मोहाली के डॉ. साधना, डॉ. रवि कुमार, डॉ. अमर चौधरी द्वारा विभिन्न प्रकार के अंग उपकरण के लिए बालक-बालिकाओं को चिन्हित किया गया । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित ने सरकारी योजनाओं से छात्र- छात्राओं को अधिकतम लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करने की बात कही। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार रोइसवाल ने सभी आगन्तुक अभिभावकों, छात्र-छात्राओं व चिकित्सकों को कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, सहायक परियोजना समन्वयक चन्द्रकांत रामावत व ईश्वरसिंह, सहायक लेखाधिकारी -द्वितीय मीठालाल सांखला, कार्यक्रम  अधिकारी चन्द्रपाल विश्नोई, हीराराम रेड्डी, आई.ई.डी. प्रभारी दिनेश कुमार, आर.टी. चन्द्रशेखर, मुनीराम व कमलेश मीना एवं जिला कार्यालय से अन्य कार्मिकों सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन राउप्रावि धरडा पावटी के प्रधानाध्यापक हीराराम रेड्डी ने किया।
और नया पुराने