विद्यार्थियों को दिया जा रहा प्रोजेक्ट परशिक्षण
जोबनेर/संवादाता-कानाराम प्रजापति
जोबनेर(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र अणतपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रोजेक्ट के माध्यम से बाहरी ज्ञान का परीक्षण करवाया जा रहा है शिक्षक बजरंग लाल शिवरान ने बताया कि मानचित्रकला की प्रकृति एवं विषय क्षेत्र मापनी तुलनात्मक, विकर्ण और वर्नियर मापनियों का निर्माण मानचित्रों का विवर्द्धन एवं लघुकरण और उनके क्षेत्र की गणना मानचित्र प्रक्षेपउच्चावच प्रदर्शन की विधियां परिच्छेदिकाओं की रचना भारतीय धरातल पत्रकों का अध्ययन एवं व्याख्या करवाया जा रहा है इस मौके पर शिक्षक दुलीचंद कुमावत, हीरालाल कुमावत, फुलचंद उपस्थित रहे।
Tags
jobener