एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।





एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।    

जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति

जयपुर(निस):-ताला कस्बे की राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने मंगरा ढाणी में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का सरपंच आमिर खान शेख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया शिविर में  सहायक कृषि अधिकारी धोला सीताराम शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि मिट्टी की जांच के आधार पर फसल में आवश्यकतानुसार उर्वरक व कीटनाशक का प्रयोग करना चाहिए कृषि पर्यवेक्षक ममता मीणा ने किसानों की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान की। इसी अवसर पर उपस्थित नेहरु युवा केंद्र जयपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राकेश प्रजापत ने कहा की हम ऐसे प्रक्षिषण शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। समाज की वंचित वर्ग तक योजना पहुंचनी चाहिए। प्रक्षीषण के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर गणपत लाल स्वामी , द्वितीय स्थान पर महेश शर्मा तथा तृतीय स्थान पर निजामुद्दीन खान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर 60 से अधिक किसान उपस्थित रहे
और नया पुराने