कोटखावदा पंचायत समिति के दर्जनभर गांवों में निमंत्रण के लिए बांटे पीले चावल

कोटखावदा पंचायत समिति के दर्जनभर गांवों में निमंत्रण के लिए बांटे पीले चावल

एक आईना भारत


कोटखावदा/ सुमेर सिंह :- कोटखावदा पंचायत समिति के आसपास दर्जनभर गांवों के किसानों को गुर्जर छात्रावास जगरामपुरा कोटखावदा में 19 फरवरी को किसान महापंचायत महासभा व देवनारायण मूर्ति स्थापना में भाग लेने के लिए किसान नेता घर-घर जाकर बांट रहे हैं पीले चावल, कोटखावदा एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत लाल मीणा ने बताया कि गुर्जर छात्रावास में 19 फरवरी को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान ,महापंचायत में पधारेंगे ,  किसान भाइयों द्वारा आस-पास के गांव इंद्रपुरी, देहलाला, डोबला, रामनगर, केशवपुरा, कोटखावदा सहित , अन्य गांव से अधिक से अधिक किसानों को महापंचायत में आने के लिए चावल बांटकर निमंत्रण दिया। इस मौके पर चाकसू अध्यक्ष एसटी प्रकोष्ठ चनदमोहन मीणा, जितेंद्र मीणा मीन सेना अध्यक्ष कोटखावदा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने