आलावा सी की पहाड़ियों में मल्लिनाथ के मेले पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आलावा सी की पहाड़ियों में मल्लिनाथ के मेले पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
एक आईना भारत।उम्मेदपुर 
विक्रमसिह पचानवा
आहोर तहसील के डोडियाली ग्रामपचायत के आलावा सी गांव की पहाडियों में स्थित मल्लिनाथ मन्दिर परिसर में प्रतिवर्ष माह सुदी एकम को रात्री को गायक कलाकारो द्वारा भजन संध्या का आयोजन होता है व माह सुदी बीज ने लगने वाले मल्लिनाथ के मेले में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम और मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की और उसके बाद देवी-देवताओं के दर्शन किए और मंदिर दर्शन के बाद भक्तों ने परंपरागत मेले का भी आनंद लिया। मेले में महिला व बच्चों ने लुप्त उठाया। इस मेले में पाली जालोर सिरोही जिले के दूर दूर से भी मेला देखने आते हैं ।मेेले में चाय व्यवस्था मल्लिनाथमित्र मण्डल रसियावास कला की तरफ से मेला में की। इस बार मेले की पुलिस चौकी उम्मेदपुर का स्टाफ भी मेले में पूरी तरह से मुस्तैद रहा।इस मौके पर सरवणसिह हरियाली,विक्रमसिह पचानवा,हमीरसिह सेदरियाबालोतान,बाबुसिह बेदाना सहित कई गांवो के श्रद्धालु मौजुद थे।
और नया पुराने