चौहान राजवंश के संस्थापक राव लाखनजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
एक आईना भारत।उम्मेदपुर(आहोर)
आहोर तहसील के उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती नेशनल हाईवे 325 पर स्थित आशापुरा संस्थान अभय धाम बेदाना में शनिवार को नाडोल चौहान राजवंश के संस्थापक राव लाखन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए ।संस्थान के अध्यक्ष दशरथसिंह सेदरियाबालोतान ने समाज बंधुओं को राव लाखन के पदचिन्हों पर चल कर अपने कार्य क्षेत्र को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।शम्भूसिंह अलावा ने महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर जीवन मे अपनाना है।इस अवसर पर समंदर सिंह बेदाना,विक्रमसिंह पचावना, मदन सिंह पावटा, अचलसिंह बेदाना,अर्जुनसिह मालपुरा सहित बालोत चौहान परिवार के समाज बंधु उपस्थित थे ।
Tags
ahore