श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
विक्रमसिह पचानवा
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा
आहोर में आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतियां दूर करने व शर्तों के सरलीकरण की मांग को लेकर तहसीलदार आहोर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी अन्य आरक्षित वर्गों की तरह ही अधिकतम आयु छूट, न्यूनतम अंकों एवं फीस में छूट दी जाए ताकि वे भी अन्य वर्गों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सके। प्रमाण पत्र को हर वर्ष नवीनीकरण की जटिल प्रक्रिया से मुक्त किया जाए। विवाहित महिलाओं को प्रमाण पत्र बनाने में पति और पिता दोनों की आय प्रमाण प्रस्तुत करना पड़ता है जिससे ये प्रक्रिया अत्यंत जटिल हो जाती है, इस कारण महिलाओं को केवल पति की आय का ही प्रमाण प्रस्तुत करने का नियम हो। इन मांगों के साथ ही राजस्थान राज्य की भर्तियों में मूल निवासियों वरीयता की मांग भी की गई। इस मौके पर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन आहोर के प्रहलाद सिंह रामा,जबर सिंह शंखवाली,भगवत सिंह कंवला, राण सिंह सराणा, धीरेन्द्र सिंह बेदाना,हिन्दूसिंह भाटा, प्रथ्वी सिंह लोहारकी,भरत सिंह मंडला और करण सिंह मोरु आदि उपस्थित रहे।
Tags
ahore