*भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा ने नालासोपारा पुलिस को लिखा पत्र*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
मुंबई / भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई वसंत लब्दे को पत्र लिखकर नालासोपारा (पश्चिम) के पूल पर खुलेआम चल रही जिस्मफरोशी के धंधे पर सख्त कार्यवाही करने की अपील की है, उज्वला विश्वकर्मा ने कहा की सार्वजनिक जगह पर इस तरह चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा काफी शर्मनाक है, पुलिस को इस मामले मे सख्त कार्यवाही करनी चाहिए उज्वला विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, की नालासोपारा पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई वसंत लब्दे साहब उनके पत्र को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करेगे।
Tags
maharastra