*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला: संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद चालके ने अजमेर आईजी को लिखा पत्र हुई क्राइम ब्रांच जांच की मांग*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / अजमेर के सबसे चर्चीत सवा लाख रूपये की धोखाधड़ी मामले मे संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद चालके ने अजमेर के आईजी को पत्र लिखकर सवा लाख रूपये की धोखाधड़ी मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौपने की अपील की है, विनोद चालके ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किये है, विनोद चालके ने कहा की उन्हे यकीन है, की आईजी साहब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौपकर पिडित को न्याय दिलवायेगे।
Tags
khrokada