बोलेरो चोरी वारदात मात्र 10 घंटे में पर्दाफाश एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार चोरी का वाहन बरामद





बोलेरो चोरी वारदात मात्र 10 घंटे में पर्दाफाश एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार चोरी का वाहन बरामद 

एक आईना भारत 
आहोर 

श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक जिला जालौर के निर्देशानुसार जिला जालौर में चलाए जा रहे वाहन चोरी के प्रकरण में ट्रेस करने हेतु डॉक्टर अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधिकारी हिम्मत सिंह सी ओ  जालौर के निकटतम सुपर विजन में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा करने हेतु घेवर सिंह निरीक्षक पु. थानाधिकारी आहोर  के नेतृत्व में टीम का गठन किया 
दिनाँक 10-3-2021 की मध्य रात्रि को पुलिस थाना आहोर पर सूचना मिली कि गोदन गांव से एक बोलोरो कैंपर आरजे 16 जी ए 2405 चोरी हो कर चली गई हैं सूचना पर पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई थाने से दो टीमों का गठन किया जा कर एक टीम को भीनमाल की तरफ एक टीम को सिणधरी बाड़मेर की तरफ रवाना किया उच्च अधिकारियों से निरंतर निर्देश प्राप्त किए दोनों टीमों को उक्त चोरी के वाहन के बारे में बारुडी गुडामालानी में होने की जानकारी मिली दोनों टीमों ने समन्वय बनाकर ही व्यक्ति को उक्त चोरी के वाहन सहित मौके को दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र सवाई राम जाति  बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी मोखाया खुर्द  पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया जिसको उक्त  चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार  कर थाना लेकर आये  । 
घटना का विवरण - प्रार्थी सुरेश पुरी पुत्र चंपापुरी जाति  गोस्वामी निवासी साकरना ने रिपोर्ट पेश की दिनांक 9-10.3.21 की मध्यरात्रि को  गोदन गांव से  मेरि बोलेरो कैंपर नंबर आरजे 16 जी ए 2405 को  अज्ञात चोर चोरी करके ले गया इस प्रकरण 51/ 2021 अंतर्गत धारा 379 भादस में दर्ज अनुसंधान किया गया
सीसीटीवी फुटेज से मिले अनुराग दोनों टीमों द्वारा भीनमाल सायला बागोड़ा रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरी की गई केम्पर  गुडामालानी की तरफ जाना पाया जाने पर दोनों टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन चोरों की जानकारी संकलित की तो वाहन चोर  ओमप्रकाश के केम्पर  वाहन होना ज्ञात  होने से ओम प्रकाश को चोरी के वाहन सहित   से पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली । 
पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में गिरफ्तार को चुका है अभियुक्त ओम प्रकाश विश्नोई अंतरराज्यीय वाहन चोर है जो पूर्ण में अभियुक्त ने बालोतरा में दो पिकअप ,फॉर्च्यूनर -1, इनोवो -3 , स्कोर्पियो-1 , की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है । अभियुक्त ओम प्रकाश के कब्जे से चोरी का वाहन बोलोरो केम्पर न. आरजे 16 जिए 2405 बरामद किया जा चुका है अन्य वाहन चोरी के मामलों में विस्तृत पूछताछ व अनुसन्धान  जारी है
और नया पुराने