एक आईना भारत
वीर योद्धा महाराणा प्रताप के अपमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जोधपुर :- ओसियां क्षेत्र के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सैनिकों ने खुलकर विरोध किया उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में देवी देवताओं का अपमान नई सहेगा हिंदुस्तान चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस महाराणा प्रताप का अपमान जो मेवाड़ में हुआ है हिंदुस्तान में सब देवता का सम्मान करते हैं हम अपमानित नहीं करने देंगे वीर योद्धा को उसका विरोध करती है श्री राजपूत करणी सेना लोहावट अध्यक्ष गजेंद्रसिंह खींची, जिला महासचिव जेठूसिंह, लखसिंह, भोमसिंह, रमेशगिरी, रमेश, नैनाराम मेघवाल अन्य लोगों ने खुलकर विरोध जताया।
Tags
Jodhpur