लोरड़ी देजगरा निवासी 101 साल के बुजुर्ग रहींगराम मूंड ने लगवाया कोरोना का टीका-




एक आईना भारत/बम्बोर

लोरड़ी देजगरा निवासी 101 साल के बुजुर्ग रहींगराम मूंड ने लगवाया कोरोना का टीका-

lपंचायत समिति केरु की बग्राम पंचायत लोरड़ी देजगरा के IT केंद्र पर सोमवार को आयोजित कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के तहत कोविशील्ड टीका ANM अनिता पुरोहित व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन  को लगाये| इस दौरान ग्राम पंचायत लोरड़ी देजगरा के गांव तलिया निवासी 101 वर्षीय बुजुर्ग रहींगराम मूंड ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ IT केंद्र पर आकर कोरोना का टीका लगाया|टीकाकरण अभियान में ग्राम पंचायत लोरड़ी देजगरा के काफी संख्या में सीनियर सिटीजनो को कोरोना वॉयरस से बचने हेतु टीका लगाया|



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने