ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन
प्रवासियों के आगमन पर कोरोना जांच रिपोर्ट होगी अनिवार्य:-एसडीएम सिसौदिया
मारवाड़ जंक्शन:-पंचायत समिति सभागार में सोमवार को उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया की अध्यक्षता में ब्लॉक निष्पादन बैठक का आयोजन किया गया।
उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने निष्पादन बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण से प्रभावी रोकथाम हेतु अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों RRT टीम के माध्यम से पता लगाकर उनके RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट की जांच सुनिश्चित करना,ग्राम पंचायतों में टीकाकरण से संबंधित जन जागरूकता फैलाने का आह्वान किया साथ ही प्रवासी बंधुओं के आगमन पर RT-PCR- नेगेटिव जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता के संबंध में रजिस्टर संधारित कर दैनिक रिपोर्ट भिजवाने पर विस्तृत जानकारी दी।विकास अधिकारी किशन सिंह राठौड़ ने कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए सरपंच एवं वार्ड पंचों का सहयोग लेते हुए योजना बनाकर RRT टीम के माध्यम से ग्राम पंचायत एवं जुड़े संबंधित गांवों के संपूर्ण क्षेत्र में प्लान के साथ एरिया वाइज ग्रुप बनाकर के जन जागरूकता के साथ टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि कोविड-19 के टीकाकरण से कोई वंचित नहीं रहे।इसी तरह कोविड-19 की पालना के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों का संचालन,जिला समान परीक्षा,स्माइल-2 का सफल संचालन,प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्राथमिक शिक्षा मूल्यांकन प्रपत्र,बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के संदर्भ में चर्चा की। एसीबीईओ देवाराम प्रजापत ने शाला दर्पण रैंकिंग,NAS परीक्षा की कार्य योजना,समग्र शिक्षा में जारी राशि,SMC/SDMC की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, शाला सिद्धि आंतरिक मूल्यांकन का अपडेशन कार्य,ICTलैब को क्रियाशील,सुव्यवस्थित तथा सुसज्जित रखने के बारे में जानकारी दी।जाडन के पीईईओ खींवाराम चौधरी ने ज्ञान संकल्प पोर्टल के ऑनलाइन अपडेशन कार्य के बारे में जानकारी दी।बैठक में उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया,विकास अधिकारी किशन सिंह राठौड़,एसीबीईओ देवाराम प्रजापत, डॉ.अब्दुल सत्तार,R.P. डॉ.हापूराम रेगर,रणवीर सिंह जैतावत, हरेंद्र बी राठौड़,नरेश जोशी,किशोर कुमार,भरत कुमार सहित ब्लॉक के समस्त पीईईओ मौजूद रहे।
Tags
Marwad