भाजपा के कार्यकर्ता ने कभी पद की लालसा नही रख, राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ पार्टी के कार्यो को आमजन तक पहुंचाया:-शर्मा
भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के हिमालय कैम्पस में चल रहे भाजपा के दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण का समापन सोमवार को किया गया । मण्डल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जे केंद्रीय प्रशिक्षण द्वारा आयोजित दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण में मारवाड़ जंक्शन मण्डल,मांडा मण्डल,धनला मण्डल व सिरियारी मण्डल के दौ सो से अधिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया जिसमे प्रथम दिन पूर्व विधायक केसाराम चौधरी व प्रधान मंगलाराम देवासी के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया ।प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष खीमाराम ढारिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवा,बुजुर्ग व महिलाओं के लिए विशेष पैकेज दिए है जिससे आमजन को लाभ मिला है उन्होंने भाजपा के राष्ट्र के प्रति कार्यो का भी बखान किया । इसी तरह चेन्नई के प्रवासी व भाजपा नेता ताराचंद शर्मा ने अपने जोशीले भाषण के माध्यम से कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ने किसी भी पद की लालसा नही रखी व पार्टी के कार्यो को राष्ट्र प्रेम के साथ आमजन तक पहुंचाया है उन्होंने कहा कि हमे सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की नीतियां व कार्यो का ज्ञान लेना चाहिए व आमजन तक पहुंचाना चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी एक अनुशासित पार्टी है जिसके प्रत्येक कार्यकर्ता में अनुशासन व राष्ट्र प्रेम की भावना भरी हुई है । कार्यक्रम में मांडा मण्डल अध्यक्ष शैतानसिंह जैतावत व कार्यक्रम संयोजक शैलेश वर्मा ने भारतीय राजनीति एवं वर्तमान परिपेक्ष विषय पर बोलते कहा कि देश मे एक मात्र भाजपा ही ऐसा संगठन है जो व्यापक देश हित मे कार्य करता है, आज किसान हो या आम आदमी सभी के हित के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कार्य किया जा रहा है, प्रदेश में किस वर्कर से अराजकता का माहौल बन रहा है वो किसी से छिपा नही है। द्वितीय सत्र में मोहन मारू ने व्यक्तिव का विकास पर प्रकाश डाला ।यहां सिरियारी मंडल अध्यक्ष मदनसिंह,सोजत से पँचायत समिति सदस्य मनोहर कंवर भाजपा के पँचायत समिति सदस्य व ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमन्त चौधरी गादाना,सन्दीप सेजु,रश्मि मीणा,हेमन्त जैन पीपाड़ा, किशन माली, केवलचंद, श्यामलाल, भँवर सिंह, विनोद गुर्जर,लाल,लक्ष्मणदास सावलानी,सुरेश भेरवानी,अमर सिंह, भोपाल सिंह राजपुरोहित, ऋतिक मघनानी, रेखा चौहान,रुकमणी परिहार,दुर्गा,गोविन्द वारेशा, रजत शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, बाबूलाल, मुलदास, गुरमुख दास, राजू भाई, डाउसिंह रावत, भँवर लाल, कालू राम, नारायण लाल, ढला राम, धीरा राम मीणा, नारायण लाल सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags
Marwad