106700 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त कर दीपाराम देवासी की आंखों से छलक उठे आंसू
एक आईना भारत
अगवरी / सुमेरपुर के निकटवर्ती रोजड़ा निवासी दीपाराम देवासी जो 3 वर्ष पूर्व विकलांग हो गए थे शरीर का कोई अंग काम नहीं कर रहा था ऐसे में परिवार पर रोजी रोटी का भारी संकट आ चुका था और परिवार में कमाने वाला भी कोई नहीं था इस परिवार की व्यथा को देखकर सोशल मीडिया के माध्यम से मिशन रक्षा फाउंडेशन ग्रुप के बैनर तले युवाओं ने दिन रात मेहनत करके 1 लाख 6700 रुपए इकट्ठे करके जब असहाय दीपाराम देवासी के हाथ में सौपे तब दीपाराम देवासी की आंखों से आंसू छलक उठे और उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और साथ उन्होंने यह भी बताया कि जब सरकार कोई मदद नहीं करती हैं तब भगवान किसी न किसी को फरिश्ता बना कर हमारे पास जरूर भेजता हैं ग्रुप के सदस्यों ने पीड़ित के पेंशन पर उनके बच्चों के लिए पालनहार योजना शुरू करवाने के लिए भी बात कही जिससे परिवार का गुजारा सही तरीके से हो सके इस मौके पर देवासी समाज बंधु और कई लोग उपस्थित रहे और इस ग्रुप द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसकी सभी ने प्रशंसा की पूर्व में भी इस ग्रुप के बैनर तले कई लोगों को सहायता राशि पहुंचाई जाए चुकी हैं
Tags
agwari
