महिला दिवस पर 11 पौधे लगाकर देख रेख करने का लिया संकल्प,

एक आईना भारत
महिला दिवस पर 11  पौधे लगाकर देख रेख करने का लिया संकल्प,
कुचामन सिटी :
सुरेरा। नावां पंचायत समिति कार्यालय नावा के सामने विनायक विहार कोलोनी में महिला दिवस  पर नावा प्रधान संतोष गुर्जर व महिला नेत्री अल्पना  अग्रवाल , पुजा  कुमावत द्वारा  पौधा रोपण  किया गया 11 पौधे लगाकर 101 पौधे लगाकर देख रेख का संकल्प लिया व  इस दौरान महिला नेत्री अल्पना अग्रवाल ने प्रधान संतोष गुर्जर को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर  स्वागत किया । प्रधान संतोष गुर्जर ने कार्यक्रम में आयी महिला नेत्रीयों का माला पहनाकर व शोल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया ।
 इस अवसर पर  प्रधान पति एडवोकेट राजेश गुर्जर , पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट आनंदीलाल कुमावत, समाजसेवी आर के माली मारोठ, जगदीश ताकर , बाबूलाल दुबलदीया, राजकुमार कुमावत, फुलचंद गोठवाल ,विशाल कुमावत, भंवर बाज्या ,मनोज गंगवाल सहित कई गणमान्य नागरिक
 उपस्थित रहे ।
और नया पुराने