एक आईना भारत
लापता महिला की तलाश की मांग को लेकर पुलिस थाने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
कुचामन सिटी :-
दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ थाना इलाके के बेनियाकाबास गांव में करीब 5 माह पहले लापता हुई एक वृद्धा की तलाश की मांग को लेकर सोमवार को दांतारामगढ़ पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। बेनियाकाबास व आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से 5 माह से लापता वृद्धा ग्यारसी देवी को ढूंढ निकालने की मांग की। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि करीब 5 माह से वृद्धा लापता है जिसकी रिपोर्ट दांतारामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज है लेकिन अभी तक वृद्ध महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इधर थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला ग्यारसी देवी की गुमशुदगी करीब 5 माह पहले हुई थी और कुछ दिनों बाद ही परिजनों द्वारा जांच को बदलाकर रानोली पुलिस थाने में स्थानांतरित करवा दी गई थी। अब रानोली थाना प्रभारी घासीराम मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी से मिले ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को थाना प्रभारी ने अगले 15 दिन में संयुक्त प्रयास कर गुमशुदा वृद्धा को तलाश करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में सुरेरा व मंडा के सरपंच सहित वृद्ध गुमशुदा महिला के परिवार जन व आसपास के ग्रामीण साथ थे।
Tags
Kuchaman