बीकानेर दादर 12489/90 के मेडता रोड पर ठहराव की मांग पिछले कई सालों से मेडता की जनता व सांसद का द्वारा की जा रही है
जालौर :- जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड पर ट्रेन संख्या 12489/90 बीकानेर दादर का ठहराव नहीं होने के कारण यात्री चलती ट्रेन में उतरने के कारण घायल हो रहे हैं लेकिन फिर भी रेलवे विभाग अभी तक इस ट्रेन का ठहराव मेड़ता रोड पर मंजूर नहीं करने के कारण मेड़ता व उसके आसपास के 48 गांवों की जनता को जालौर , भीनमाल, मोदरान, रानीवाड़ा, गुजरात आवागमन में बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है मेड़ता के आसपास के गांव में रहने वाले हजारों मजदूरों का हमेशा जालौर जिले की ग्रेनाइट फैक्ट्री में आवागमन इसी ट्रैन से आना जाना रहता है लेकिन इस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण लोग इस ट्रेन में यात्रा तो कर लेते लेकिन उतरने के कारण बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है पिछले कई सालों से मेडता की जनता ,सांसद महोदय ,नागौर सांसद महोदय आदि ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इस ट्रैन के ठहराव की मांग की है लेकिन अभी तक इस ट्रेन के ठहराव की मांग मेडता रोड पर की है लेकिन ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए कई सालों से यात्री संघठनो ने इस समस्या को महाप्रबंधक महोदय को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है लेकिन महाप्रबंधक के साथ सांसदों की 2019 के में स्टैंडिंग कमेटी के तहत इस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी की अनुशंसा की गई थी लेकिन अभी तक वह भी कागजों में ही चल रही है इसी इस खंड के लाखों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है जालौर जिले की लाखों लोगों को हमेशा मेडता आना जाना रहता है बुटाटी धाम लकवा पीड़ित मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह ट्रेन मेड़ता रोड पर क्रॉसिंग के लिए जरूर रूकती है लेकिन इस ट्रेन का स्टेशन पर वाणिज्य ठहराव नहीं होने के कारण टिकट नहीं मिलता है जिससे लोग बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः यात्री हित जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अगर इस ट्रेन का मेड़ता रोड पर ठहराव कर दिया जाए तो रेलवे को लाखों रुपए की इस ट्रेन से राजस्व मिल सकता है व यात्रियों को भी सुविधा मिल सकती है अतः इस समस्या का समाधान करने की अनुशंसा जल्दी से किया जाए
Tags
jalore