चादेसरा में आजादी के बाद अभी तक पानी की समस्या





एक आईना भारत/बम्बोर

चादेसरा में आजादी के बाद अभी तक पानी की समस्या

ग्रामीणों को मुंह मांगे दामों से मंगवाना पड़ रहा है पानी

गाँव चादेसरा मे पानी की बहुत विकट समस्या है जो की पानी की कमी होने के कारण रोज के 5 या 6 पशुओं को मृत्यु होती है जो पिछले 1947 से लेके अब तक इस समस्या का हल नहीं हुआ ...
   1947 से देश आझाद हुआ उसके बाद बहोत सी सरकार आइ और गई सभी सरकारों ने वादे तो बोहोत से किए मगर अभी तक आमजन की समस्या का हल नहीं निकला..,
   मनुष्य जीवन में पानी की कितनी जरूरत है वह आप सब बखूबी जानते हैं..
इतने सालो से कितने पशु पक्षि पानी के कारण देहांत हो गया है इसकी कोई सुनवाई नही होने के कारण दिनों दिन मवेशियों की अकाल मुत्यु होती जा रही है उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते सिर्फ सरकारों से गांव के लोगों को आश्वासन ही मिला है...,
  इसलिए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री साहब पचपदरा के माननीय विधायक साहब और बाडमेर के माननीय सासंद आप सभी से निवेदन है कि हमारे गांव चादेसरा की समस्या के बारे मे सुने और तत्काल प्रभाव से पानी की समस्या का जल्द से जल्द हल निकाले



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने