जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के संगीत विभाग द्वारा सम्मान कला संकाय के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया गया





जोधपुर 

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के संगीत विभाग द्वारा  अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक उस्ताद फजल कुरेशी साहब का सम्मान एवं उनका व्याख्यान का कार्यक्रम दिनांक 12 मार्च 2021 को प्रातः 10:00 कला संकाय के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया गया कार्यक्रम की  संयोजिका डॉ स्वाति शर्मा ने बताया कि  कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर किशोरी लाल रेगर साहब ने  किया कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ गौरव शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रवीण त्रिवेदी एवं अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर  किशोरी लाल रेगर जी द्वारा उस्ताद फजल कुरेशी साहब को सम्मानित किया गया फजल कुरेशी साहब ने अपने व्याख्यान में जीवन में लय की महत्ता एवं संगीत की प्रधानता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जीवन लयबद्ध है   साथ ही आपने ताल   लयकारी चक्करदार तिहाई आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपना प्रकाश डाला और अपने संगीत यात्रा को भी विद्यार्थियों से साझा किया कार्यक्रम का संचालन तमन्ना बोहरा ने किया  कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ स्वाति शर्मा ने सभी आगंतुकों का  धन्यवाद ज्ञापन किया इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे
और नया पुराने