चाकसू में मीणा छात्रावास का निर्माण 15 मार्च से होगा
छात्रावास निर्माण में मीणा समाज के सरकारी कर्मचारी देंगे एक महीने का वेतन
एक आईना भारत
चाकसू :- चाकसू कस्बे में जय मिनेश छात्र कल्याण विकास संस्थान की मीटिंग रविवार को रामनिवास मोड पर छात्रावास स्थल पर संस्था अध्यक्ष गंगाराम मीणा के नेतृत्व में रखी गई। जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि संस्था की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें 21 लोग सरकारी कर्मचारियों को व 11 लोग मीणा समाज के जिम्मेदार लोगों को कार्यकारिणी में जोड़ा गया है।उन सभी को छात्रावास निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं मीणा समाज के सरकारी कर्मचारियों को एक महीने का वेतन छात्रावास निर्माण के लिए देने का निर्णय लिया गया है। वहीं छात्रावास का आगामी 15 मार्च से निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं छात्रावास निर्माण के लिए मीटिंग में 5 लाख रुपये नगद सहयोग राशि भी प्राप्त हुई है वहीं मीटिंग में पूर्व सरपंच गणेश मीणा, पूर्व सरपंच जगदीश मीणा, मीणा समाज चाकसू अध्यक्ष रमेश लालपुरा, कोटखावदा अध्यक्ष गिर्राज मीणा, समाजसेवी भरत लाल रलावता, ओम प्रकाश मांडा परियोजना, चंदालाल रलावता, रंगलाल रामनिवास, रामलाल हूॅकण सहित मीणा समाज के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।
Tags
chaksu