चाकसू वार्ड नंबर 15 में अचानक लगी आग, बडा हादसा टला

चाकसू वार्ड नंबर 15 में अचानक लगी आग, बडा हादसा टला

एक आईना भारत

 चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 15 में अचानक आग लगने से लोगों में हफरा तफरी मच गई। सूचना पर बताया गया है कि चाकसू वार्ड नंबर 15 निवासी शंकरलाल जांगिड़ पुत्र रामकल्याण जांगिड़ के बाड़े में अचानक आग लगी। स्थानीय लोगों ने चाकसू फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना देने पर तुरंत फायर ब्रिगेड वाहन मौके पहुंची। नगर पालिका अग्नि शामक डीसीपीओ हंसराज मीणा ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत वार्ड नंबर 15 में फायर ब्रिगेड वाहन ड्राइवर कमलेश शर्मा व फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ ने पहुंचकर अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया। गनिमत रह रही की खाद में अधिक आग लगने से बड़ा हादसा भी हो सकता था। लेकिन ऐसी जनहानि होने से बची।
और नया पुराने