कोविड़-19 के टीके उम्मेदपुर कस्बे में लगाये
एक आईना भारत।
उम्मेदपुर कस्बे में कोविड़ टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कोविड़- 19 से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का सोमवार को गांव उम्मेदपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदपुर में 60 वर्ष की आयु एवं उनसे ऊपरी आयु वर्ग के लोगों के एवं 45 से 59 वर्ष तक जो बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया। निरीक्षण के दौरान पीईईओ प्रतापा राम गर्ग, डॉ चन्द्र शेखर विश्नोई गुड़ा बालोतान, एएनएम मोहिनी कुमारी उम्मेदपुर, वंदना भाटी बेदाना, सुनीता कुमारी मालपुरा,महेन्द्रसिह भाटी, आंगनवाडी कर्ता आशा सहयोगिनी, सहायक कर्मचारी मांगू सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
ummedpur