जलदाय विभाग के ठेकेदार कर्मचारी की मनमानी से वार्डवासी परेशान

जलदाय विभाग के ठेकेदार कर्मचारी की मनमानी से वार्डवासी परेशान 
एक आईना भारत

चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट/

चाकसू (निस.) चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 3 चावण्डिया की ढाणी मे ठेकेदार कर्मचारी पीने के पानी की सप्लाई चालू करने वाला व्यक्ति मनमानी तरिके से पानी की सप्लाई चालू व बन्द करता आ रहा है वार्ड वासियो द्धारा बार बार जलदाय विभाग को अवगत कराने के बाद भी हालत जस के तश है  सोमवार को एक शिष्टमण्डल ने ज्ञापन दिया है उसमे वार्ड वासियो ने मांग की है हठ धर्मिकता दिखाने वाले व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। ऐसे कर्मचारी को हटाकर दूसरा आदमी नियुक्त किया जाए। दिन प्रतिदिन पीने के पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है वार्ड निवासियों ने बताया कि मुश्किल से दस मिनट ही जलदाय विभाग पानी दे पा रहा है उसमें भी जिनके यहां बड़ी मोटर लगी हुई है वह पानी को खींच लेते हैं जिसके कारण पीने का पानी भी पर्याप्त रूप से हमें नहीं मिल पा रहा है व पानी की सप्लाई का समय निर्धारित किया जाए व फर्जी कनेक्शन की जाँच करके उन्हें बन्द करवाया जाएं।उक्त ठेकाकर्मी को हटाकर नया आदमी नियुक्त किया जाए, जिससे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो सके, वह वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है लेकिन हा इस समस्या पर काम करने का आश्वासन देकर दूर हो जाते हैं बार-बार समस्या से अवगत कराने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है आगे जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी समस्या और विकराल रूप ले लेगी अपनी जरूरत पूरी करने के लिए हमें प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से महंगे दामों से पानी मंगवाना पड़ रहा है व हैडपम्प का मजबूरन फ्लोराइड खारा पानी पीने की मजबुर है  जिसके कारण हमें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है गर्मियों में जरूरत के बावजूद पानी की सप्लाई घटाई जा रही है अगर यही स्थिति रही तो पानी की कालाबाजारी का भी सामना करना पड़ेगा।इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता गगन गुर्जर से बात करने पर उन्होंने बताया कि वार्ड में पानी को लेकर शिकायत आने पर उक्त कर्मचारी की जगह दूसरे कर्मचारी को लगा दिया जाएगा है एवं जिसे जल्द ही निश्चित समय  पर पानी सप्लाई चालू कर दी जाएगी
और नया पुराने