निंबसिंह केसरिया के जीवन का मुख्य उद्देश्य ही समाज सेवा हैं

निंबसिंह केसरिया के जीवन का मुख्य उद्देश्य ही समाज सेवा हैं


एक आईना भारत 

खरोकडा / राजपुरोहित समाज से कुरीतियों और ब्रह्मधाम आसोतरा के महाअधिवेशन के नियमों की कड़ाई से पालना करवाने के उद्देश्य से राजपुरोहित समाज के एक समाजसेवी  नींबसिंह केसरिया धारवी द्वारा 3 वर्ष पूर्व एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट किया गया था ।सामाजिक क्रांति मंच इस मंच का मुख्य उद्देश्य ही यही हैं कि समाज कुरीतियों को त्याग कर महाधिवेशन के नियमों की पालना करते हुए अन्य समाजों के लिए प्रेरणा बनें और समाज का युवा वर्ग नशा वृर्ती जैसी लत से कोसों दूर रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करके समाज का नाम रोशन करें।
जिसमें यह मंच काफी हद तक सफल भी हुआ है और अनवरत प्रयत्नशील हैं।
सामाजिक क्रांति मंच के सदस्य विजयसिंह एन चांदेसरा ने बताया कि इसी मंच के एक आदर्श स्तम्भ  चतरसिंह रोहड़ कीता जो कि राजकीय सेवा से जुड़े हुए थे उन्होंने अपनी निष्ठापुर्वक एवं गोरवमयी सरकारी सेवा 37 वर्ष देकर 29 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे।
उनके सेवानिवृत्त समारोह में वेदांताचार्य डॉक्टर ध्यानाराम जी महाराज सहीत समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
चतर सिंह जी का सेवानिवृत्त समारोह संपूर्ण रुप से  महाअधिवेशन की पालना करते हुए नशा मुक्त था जिसकी वहां उपस्थित जनमानस ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
और नया पुराने