बेदाना कला में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर ग्रामपंचायत के बेदाना कला गांव के राजकिय उच्च प्राथमिक विधालय में मंगलवार को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कोविड़- 19 से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का मंगलवार को बेदाना कला गांव में 60 वर्ष की आयु एवं उनसे ऊपरी आयु वर्ग के लोगों के एवं 45 से 59 वर्ष तक जो बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान उम्मेदपुर एएनएम मोहनी कुमारी,वंदना भाटी बेदाना, सुनीता कुमारी मालपुरा, कम्प्यूटर ऑपरेटर महेन्द्रसिंह भाटी, आंगनवाडी कायकर्ता पारस कंवर बेदाना,आशा सहयोगिनी पुष्पा ,प्रधानाध्यापक भवरसिह बालोत,भरत जोशी,प्रभुराम,समाजसेवी अजयपालसिह बेदाना, लक्ष्मण सिंह बालोत,भवानी सिह बेदाना सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
ummedpur