ओम मुण्डेल बने कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष सेन ने मुण्डेल को नियुक्त पत्र भेंटकर सौंपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का पदभार
गोरक्षार्थ, राष्ट्र रक्षार्थ, वन्यजीव हितार्थ कार्य में सदैव आगे रहूंगा - मुण्डेल
एक आईना भारत /
नागौर। कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज की अनुज्ञा से गोहितार्थ, गोरक्षार्थ कामधेनु सेना का विस्तार करते हुए पाली जिले की जैतारण तहसील के डिगरना ग्राम निवासी सुप्रसिद्ध कलाकार ओमप्रकाश मुण्डेल को कामधेनु सेना का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन ने लाडनूं के रताऊ गौशाला में एक भजन संध्या में हजारों लोगों की उपस्थिति में मुण्डेल को राष्ट्रीय प्रवक्ता (उ.भारत) पद का नियुक्त पत्र भेंट किया।
ओमप्रकाश मुण्डेल गौशालाओं व विभिन्न जगहों पर भजन संध्या अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से गोसेवार्थ कार्यों में हमेशा तत्पर रहते है , उनकी गोेसेवा की भावना को देखते हुए कामधेनु सेना संगठन द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता का पदभार सौंपा गया।
पदभार ग्रहण करते ही मुण्डेल ने कहा कि मैं कामधेनु सेना संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर संगठन को नई दिशा प्रदान करूंगा साथ ही गोरक्षार्थ, राष्ट्र रक्षार्थ, वन्यजीव हितार्थ व जनहितार्थ कार्य से कभी पीछे नहीं रहूंगा।
इस दौरान कामधेनु सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहदेव रोज, नागौर जिला कोषाध्यक्ष रमेश बिश्नोई, रामूराम जांगू, सुनिल बिश्नोई इत्यादि कामधेनु सैनिकों ने मुण्डेल को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर बधाई दी।
Tags
nagour