कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में जानकारी कार्यक्रम आयोजित



एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी


    अगवरी    /सांचोर। कोविड-19 के टीकाकरण के तहत ग्राम पंचायत चितलवाना में कोविड-19 के तहत जानकारी दी गई। जिसमें सभी 45 वर्ष ऊपर के व्यक्ति व महिलाओं को जो लंबी बीमारी के कारण दवाई ले रहे हैं। उस व्यक्तियों व महिलाओं ने 40 साल से 59 साल के पुरुष व महिलाओं को टीकाकरण किया जाएगा।  60 साल से ऊपर के पुरुष व महिला को टीकाकरण चितलवाना सीएससी में किया जा रहा है 
,जिसमें ग्राम पंचायत चितलवाना में कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में जानकारी का कार्यक्रम रखा कर जानकारी दी गई जिसमें विकास अधिकारी जगदीश विश्नोई व सीडीओ मंगलाराम,सरपंच प्रेमा बिश्नोई वाइफ ऑफ जगदीश गोदारा, बी सी एम सी ओ पी आर बॉस एवं चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र सिंह, जोगाराम राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी अशोक, पंचायत सहायक राकेश कुमार देवाराम, ग्राम के सभी वार्ड पंच बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगिनी मौजूद थे।
और नया पुराने