एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी /सांचोर। कोविड-19 के टीकाकरण के तहत ग्राम पंचायत चितलवाना में कोविड-19 के तहत जानकारी दी गई। जिसमें सभी 45 वर्ष ऊपर के व्यक्ति व महिलाओं को जो लंबी बीमारी के कारण दवाई ले रहे हैं। उस व्यक्तियों व महिलाओं ने 40 साल से 59 साल के पुरुष व महिलाओं को टीकाकरण किया जाएगा। 60 साल से ऊपर के पुरुष व महिला को टीकाकरण चितलवाना सीएससी में किया जा रहा है
,जिसमें ग्राम पंचायत चितलवाना में कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में जानकारी का कार्यक्रम रखा कर जानकारी दी गई जिसमें विकास अधिकारी जगदीश विश्नोई व सीडीओ मंगलाराम,सरपंच प्रेमा बिश्नोई वाइफ ऑफ जगदीश गोदारा, बी सी एम सी ओ पी आर बॉस एवं चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र सिंह, जोगाराम राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी अशोक, पंचायत सहायक राकेश कुमार देवाराम, ग्राम के सभी वार्ड पंच बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगिनी मौजूद थे।
Tags
chaksu