नादाना भाटान् विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह आज
एक आईना भारत
खरोकडा / नादाना भटान् के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे वार्षिकोत्सव व अभिनंदन भामाशाह सम्मान, तथा पूर्व छात्र सम्मान पुरस्कार वितरण के समारोह का आयोजन आज होगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों पर तैयारियां जोरों पर है । समारोह को लेकर प्रधानाचार्य राजेश कुमार झालानी ने बताया कि कार्यक्रम में भूतपूर्व विद्यार्थी का सम्मेलन समारोह, भामाशाह एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान की गतिविधियां प्रस्तावित है।
Tags
khrokada