वार्ड नंबर 3 में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ
चाकसू (निस):- चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 3 में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांस्कृतिक प्रोग्राम देश भक्ति गीत व बालिकाओं द्वारा राजस्थानी गानो पर नृत्य पेश किया गया। सभी होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। प्रोग्राम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद सुरेश कुमार सैनी ने की, सैनी ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ बालक का सर्वांगीण विकास विद्यालय में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से होता है, कार्यक्रम में भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए सहयोग राशि प्रदान की, इस कार्यक्रम में सी बी ई ओ प्रकाश चंद मीणा, पार्षद दिनेश शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मीणा, अन्य पार्षदगण व समस्त विद्यालय स्टाफ, सभी वार्ड वासी मौजूद रहे।
Tags
chaksu