पाली सिटी जिला ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश प्रजापति



एक आईना भारत
पाली सिटी जिला ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश प्रजापति


31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश।

मार्च। पाली सिटी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिले में अपूर्ण रहे आवास 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा ने कहा कि इस योजना की माॅनिटरिंग उच्च स्तर से हो रही है, इसलिए इस योजनार्तगत धीमी प्रगति पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने जिले की तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।
जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिले के पंचायत समिति स्तरीय आवास प्रभारी एवं धीमी प्रगति की ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागा ने बताया कि योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के स्वीकृत 300029 आवासों में से प्रगतिरत/अपूर्ण आवासों की समीक्षा करने के बाद पता चला है कि विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 5743 आवास अपूर्ण है, जिन्हें पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को 31 मार्च 2021 तक का समय दिया गया है।
बैठक में अधिशाषी अभि. (अभि.) एवं आवास प्रभारी राजेन्द्र धोलिया ने योजनान्तर्गत सेक 2011 की वरीयता सूची में से शेष रहे 461 परिवारों की स्वीकृतियां जारी करने अथवा अपात्र परिवारों को हटाने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बीजापुर पंस बाली, ग्राम पंचायत इन्दरवाडा पंस रानी व ग्राम पंचायत बुटीवास पंस रायपुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 12 मार्च 2021 को जिला परिषद में योजना की प्रगति के साथ उपस्थित होने के लिए पाबन्द किया गया।
बैठक में योजना से सम्बन्धित बाबूलाल मीणा, जावेद मोगी व हंसराज परिहार समेत कई कार्मिक उपस्थित थे। इन कार्मिकों ने योजनान्तर्गत आ रही समस्याओं का निस्तारण किया।
और नया पुराने