एबीवीपी का कांलेज नवीन भवन निर्माण शुरू हो व व्याख्यताओं की मांग को लेकर प्रर्दशन, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका*
*मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम उपखंण्ड अधिकारी आहोर सोपा ज्ञापन*
एक आईना भारत
आहोर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई-आहोर के कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय महाविद्यालय आहोर की विभिन्न मांगों को लेकर उपखंण्ड मजिस्ट्रेट आहोर के सामनै कार्यकर्ताओं द्वारा प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम उपखंण्ड अधिकारी आहोर को ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित्रा कुमारी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय आहोर में नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति की घोषणा सन् 2017 में पुर्व मुख्यमंत्री के द्वारा हुईं थीं । लेकिन अब तक नवीन भवन निर्माण का कार्य एक नाम मात्र काम हुआ है तथा महाविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान , अंग्रेजी,भुगोल व्याख्ताओं की कमी एवं शोचालय व्यवस्था का अभाव , महाविद्यालय को यू जी से पी जी किया जाएं ताकि विधार्थी यों उच्च शिक्षा का अवसर मिल सकें । इन सभी समस्याओं के अभाव के कारण महाविद्यालय में अध्ययनरत विधार्थीयों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । तथा राजस्थान सरकार के नाम 3 दिन पुर्व में ज्ञापन सौंपा गया था । लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा छात्र हितों की मांगों को लेकर नजरअंदाज किया है एवं कर रहें हैं । इस तोर पर आज विधार्थी परिषद् आहोर के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं विधार्थी यों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला फुंक कर विरोध प्रर्दशन किया गया ।
विधार्थी परिषद् आहोर के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सोप कर धरना-प्रदर्शन कर भुख हड़ताल की चेतावनी दि हैं । जब तक महाविद्यालय कि समस्याओं को को राजस्थान सरकार द्वारा जल्द हि पुरी नहीं करते है तो कार्यकर्ता ओं द्वारा भुख हड़ताल जारी रहेगी ।
इस मोके पर जिला सह संयोजक प्रविण गर्ग, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विजय गर्ग, प्रविण माली, जिला संयोजक किशोर चौधरी खारा, जिला कार्यकारिणी सदस्य महिपाल चौधरी, पुर्व प्रान्तकारिणी सदस्य श्रवण माली, नगर मंत्री नरेश माली, नगर सह मंत्री मनोज प्रजापत, नगर छात्रा सह प्रमुख रीना सुथार, प्रिंयका चारण , नगर एस एफ डि संयोजक भावेश पुरी, नगर कलां संयोजक नरपत सुथार, सह संयोजक खुशाल प्रजापत, गोपाल चोधरी, नगर एस एफ एस सह संयोजक थानसिंह, नगर सोशल मीडिया प्रमुख विनोद मालवीय, प्रविण सिंह , शैतान सिंह, प्रविण माली, जितेंद्र सुथार, होसाराम चौधरी, महावीर सिंह, जया राजपुरोहित, सुमन राजपुरोहित, हिना वैष्णव, हसीना , उपस्थित थे ।
Tags
ahore