5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों डोडा पोस्ट बरामद के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
जालौर श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वीरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में प्रवीणकुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सांचोर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27. 03.2021 की शाम को गश्त व नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुए गांव पुर व धानता के बीच सरहद पुर मे स्विफ्ट कार को रूकवाकर चेक किया तो विशनलाल पुत्र हनुमानाराम जाति नाई निवासी कबूली पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर तथा सुरजाराम पुत्र विरधाराम जाति विश्नोई निवासी सेसावा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर के कब्जे से 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला। जिसे बरामद किया गया व आरोपीगण के कब्जे से परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार नम्बर जीजे02सीए 5253 को जब्त किया गया। व आरोपीगण विशनलाल एवं सुरजाराम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 145/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर आरोपीयों से गहन पूछताछ जारी है।
Tags
jalore