आग लगने से अनाज जलकर राख
बालेसर
बालेसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाजनावास में सारणो की ढाणियां में अणदाराम के वहां अचानक घर के चाराघर व घर में आग लग गई ग्रामीणों कि मदद से आग पर काबू पाया गया 20 क्विंटल बाजरा अन्य अनाज व 30 ओडा चारा जलकर राख हो गया वहीं उपसरपंच श्री मती दिलू कंवर ने बताया कि हल्का पटवारी बावरली से घरेलू सामान नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
Tags
balesar