अभिभाषक संघ ने अध्यक्ष के नेतृत्व में मानवाधिकार अध्यक्ष व सचिव को ज्ञापन सौपा
एक आईना भारत
आहोर
अभिभाषक संघ आहोर ने अध्यक्ष सुभाष गोमतिवाल के नेतृत्व में मानवाधिकार अध्यक्ष व सचिव को ज्ञापन देकर माँग कीं है कि आहोर में एक भी कोर्ट नहि है इसलिए मुंसिफ़ कोर्ट खोला जाय
राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास व सचिव ओमी पुरोहित के आहोर आने पर अभीभाषक मण्डल आहोर के सदस्यों व जन प्रतिनिधियो ने साफ़ा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया ।कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , आहोर वकील मंडल अध्यक्ष सुभाष गोमतीवाल , प्रहलादसिंह रामा, गोपाल जिनगर, अमिताभसिंह, मनोहरसिंह, भगवतसिंह, संजयखान , आहोर सरपंच सूजाराम प्रजापत, निम्बला सरपंच पुखराज मेघवाल , बस्तिमल चौहान ,सहित अन्य उपस्थित रहे ।
Tags
ahore