निल गाय के बछड़े पर श्ववानो ने किया हमला






निल गाय के बछड़े पर श्ववानो
 ने किया हमला
बालेसर/ 
भोपालगढ़  क्षेत्र झालामलिया में एक नील गाय पर श्वानों ने हमला कर दिया  ग्रामीण सोनाराम बेनीवाल ने बताया कि वो सुबह के समय खेत पर जा रहे थे कि चार पांच कुत्तों ने नील गाय के बछड़े पर हमला किया बछड़े के चिल्लाने कि आवाज आने पर दौड़ भाग कर कुत्तों से बीच बचाव करके भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन जोधपुर के जिला अध्यक्ष महेश धायल को सूचना दी धायल ने वन विभाग भोपालगढ को अवगत कराते हुए रेजर बलदेव चोधरी ने गाड़ी भेजकर रेस्क्यू किया गया जिसमें विष्णु बेनीवाल रामपाल लोल रामचन्द्र जाखङ ने सहयोग प्रदान किया
और नया पुराने